कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों के विद्यार्थियों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 04-10-2025 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आहूत की गई। उक्त बैठक में 19 प्रकरणों पर नियमानुसार निर्णय लिये गये । मुख्यतः विश्वविद्यालय से सम्बन्धित दोनों परिसरों में परीक्षा प्रभारियों की नियुक्ति किये जाने, सूचना अधिकार के नियमों में विश्वविद्यालय नियमानुसार संशोधन / समीक्षा किये जाने तथा अनुचित साधन प्रयोग नियमावली की समीक्षा हेतु विभिन्न समितियों का गठन किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई।