• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो० एन०के०जोशी को बनाया गया नयी शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का चैयरमेन

2021-10-12 Uttar Ujala

दिनाँक 11 अक्टूबर 2021 को दून विश्वविद्यालय देहरादून में नेशनल एजूकेशन पॉलिसी 2020 - इम्पलीमेंटेशन एंड करिकुलम डिजाइन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ मा० उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यशाला में सभी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा सलाहकारों, आईक्यूएसी के निदेशकों एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर नयी शिक्षा नीति टास्क फोर्स के चैयरमेन एवं कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो० एन०के०जोशी द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से राज्य में नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का रोडमैप एवं टाइमलाइन को प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विभिन्न राज्यों मे अपनाये गये एवं यूजीसी की गाइडलाइन के तहत क्रेडिट सिस्टम को समझाते हुए कहा कि एक वर्ष, दो वर्ष और तीन वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा कर क्रमश: सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री की व्यवस्था उच्च शिक्षा व्यवस्था में शैक्षणिक विचलन (ड्रॉप आउट) की समस्या का यह एक कारगर हल साबित होगी।

new-image