• Sleepy Hollow, Nainital, Uttarakhand
  • registrar@kunainital.ac.in

इंटेलिजेंस में सीखने, तर्कशक्ति और समस्या को सुलझाने की क्षमता- कुविवि द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बोले मा० राज्यपाल ले0 जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह

2022-11-04 Hindustan

इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारम्भ करते हुए माननीय राज्यपाल ले0 जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह ने कहा कि इंटेलिजेंस मनुष्य में सीखने की, तर्कशक्ति की और समस्या को सुलझाने की क्षमता है और जब यही सारे काम मशीनों के समन्वय द्वारा किए जाते हैं, तो इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है। कुशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीतियां जहाँ अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करती हैं एवं व्यवसाय अपनाने का समर्थन करती हैं वहीं इसके नैतिक उपयोग के लिए मानक भी विकसित करती हैं। भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र अभी शुरुआती दौर में है। इसके भविष्य में बहुत विकसित या फिर तेजी से बढ़ने की संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में तकनीकें विकसित होने से लोगों की जिंदगी अधिक प्रोडक्टिव और क्रिएटिव हो जाएगी।

new-image